तूफान मेल न्यूज,केलांग।
देखें वीडियो,,,
शीत मरुस्थल लाहुल-स्पीति की भूमि उपचुनाव की तपिश में तपने लगी है। यहां पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने चुनावी मैदान में उतरकर कांग्रेस व भाजपा की नींद उड़ा दी है। गत दिन नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन में भारी भीड़ जुटाकर दोनों बड़े दलों की चूल्हें हिलाकर रख दी है। सरकारी एजेंसियों के अनुसार रामलाल मार्कंडेय के शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस व भाजपा के शक्ति से प्रदर्शन से ज्यादा भीड़ थी।

जिस कारण अब दोनों बड़े दल सोचने पर विवश हो गए हैं। एक आजाद प्रत्याशी का इतना बड़ा शक्ति प्रदर्शन यह दर्शाता है कि लाहुल-स्पीति में लोग पूर्व मंत्री के साथ भी खड़े हैं और उनके प्रति सहानुभूति भी है। गौर रहे कि यहां भाजपा ने राम लाल मार्कंडेय को दरकिनार कर कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर को टिकट दिया है

जबकि कांग्रेस ने 18 दावेदारों के बीच नई उम्मीदवार अनुराधा राणा को टिकट दिया है। इस बीच अब रामलाल मार्कंडेय अब आजाद रूप से चुनावी मैदान में उतरे हैं। लिहाजा लाहुल-स्पीति में मुकाबला तिकोना व रोचक हो गया है।