तुफान मेल न्यूज, चम्बा
चम्बा जिला के चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनक हादसा हुआ है जिसमे सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान योग राज पुत्र धनी राम निवासी गांव तराला चंबा के रूप में हुई हैं। पुलिस ने सीविल अस्पताल भरमौर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार कंपनी का सीमेंट से लदा ट्रक चंबा से खड़ामुख की तरफ जा रहा था। इस दौरान ढकोग बाजार के पीछे पहुंचने पर अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरा।
हादसे में ट्रक चालक की जान चली गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की।