तुफान मेल न्यूज, शिमला
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन बुधवार को पार्टी हाईकमान ने पार्टी प्रत्याशी घोषित किया। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने देवेंद्र सिंह जग्गी को टिकट दिया गया है।प्रदेश में होने वाले छह विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच प्रत्याशियों की घोषणा कुछ दिन पहले ही कर दी थी। धर्मशाला से मजबूत प्रत्याशी की तलाश के चलते कांग्रेस ने टिकट जारी करने में देरी की है।

बता दें वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी को कांग्रेस का टिकट देने की चर्चा थी, लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेताओं के विरोध के चलते पार्टी यह फैसला नहीं ले सकी।

नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही कांग्रेस ने और अधिक देरी न करते हुए बुधवार शाम को देवेंद्र सिंह जग्गी को टिकट देकर सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं धर्मशाला जाकर जग्गी के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।