तूफान मेल न्यूज,मनाली
https://youtu.be/hUYMFU9tgEA?si=GLkT4LG50D3AnI54
मनाली कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा की मनाली कांग्रेस के दो हजार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया उन्होंने कहा की सेरी मंच में तिल धरने को जगह नहीं थी जो इस बात की गवाह है की कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की जीत सुनिश्चित है उन्होंने कहा की क्षेत्र में विक्रमादित्य सिंह के नाम की लहर है। जब से सरकार बनी है तब से कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है चुनावों के समय किए गए वायदे भी आधे से ज्यादा कांग्रेस ने पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा की विक्रमादित्य सिंह ने आपदा के समय अपने को साबित किया है वो ख़ुद कुल्लू और मनाली सहित अन्य जगह पर आपदा प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के लिए पैदल कई कई किलोमीटर गए हरी चंद शर्मा ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की जिसमे 18 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए पंद्रह पंद्रह सो रुपए की योजना लाई जिसे बंद करने के लिए भाजपा चुनाव आयोग के पास गई परंतु कोर्ट के आदेश से पुनः इस योजना को शुरू किया गया और चुनाव के बाद महिलाओं को पंद्रह पंद्रह सौ मिलने शुरू हो जाएंगे। सुक्खू सरकार ने अनाथ बच्चों के लिए अलग से योजना लाई अब 27 साल की उम्र तक प्रदेश सरकार उनको गोद लेगी साथ ही विधवा महिलाओं को 3 लाख रुपए गृह निर्माण के लिए प्रदेश सरकार देगी। हरी चंद शर्मा ने कहा की भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत मुद्दा विहीन है और उल जुलूल बयानबाजी कर रही है। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे।