तुफान मेल न्यूज, केलांग।
जिला लाहौल-स्पीति के मनाली-लेह मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, टिप्पर मनाली से दारचा की तरफ जा रहा था।

इसी दौरान चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और टिप्पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई। पुलिस को हादसे की सूचना आज सुबह मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही हादसे की सूचना परिजनों का दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसपी केलांग मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।