तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
पुलिस थाना कुल्लू में रमन आनंद निवासी ब्यासा मोड़ कुल्लू के शिकायतपत्र पर धारा 457, 380 IPC के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अखाड़ा बाजार कुल्लू में इसकी राम सरन व सन्ज के नाम से दुकान है, जिसमें यह बीड़ी, सिगरेट, कोल्ड ड्रिक्स, मसाले इत्यादि थोक में बचने का काम करता है। 26 और 27 अप्रैल की मध्यरात्रि को अज्ञात व्यक्ति इसकी दुकान से सिगरेट तथा बीडी के पैकेट जिसकी कीमत करीब 2,30,280/- रुपये है चुरा कर ले गए हैं।

उपरोक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले व्यक्ति अश्वनी कुमार (42 वर्ष) पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव सुद्धवाण डाकघर सुद्धयाल तहसील नादौन जिला हमीरपुर को दो दिनों के भीतर 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर किया गया है।

आरोपी को आज
अदालत मे पेश करके पुलिस रिमान्ड लिया जायेगा। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।


