तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। व्यापार मंडल कुल्लू की बैठक शनिवार को जिला परिषद भवन में आयोजित हुई। बैठक व्यापार मंडल कुल्लू के उपाध्यक्ष जगदीश बंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 8, 9, 10 व 11 वार्ड की समितियों के बनाए जाने के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया ओर उसके पश्चात समितियों का गठन किया गया।
बैठक में 8 व 9 वार्ड गोयल प्रोविजन स्टोर से हनुमानी बाग ओर कालेज गेट तक समितियों का गठन किया गया जिसमें अशोक वालिया को अध्यक्ष, विश्वजीत उपाध्यक्ष, राजेश राणा महासचिव, संजय शर्मा सचिव तथा महेश बाधवा कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसी कड़ी में वार्ड नंबर 10 ओर 11 बंदूक घर से टिकरा बाऊडी के लिए रोहित चोपड़ा को अध्यक्ष नितिन कपूर को उपाध्यक्ष, हरीश शर्मा को महासचिव, राज कुमार को सचिव तथा अशोक अरोड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस मौके पर व्यापार मंडल कुल्लू के सरंक्षक दिनेश सेन ने बैठक में उपस्थित व्यापारियों को व्यापार मंडल के कार्य तथा उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा व्यापार मंडल के सदस्यता पूर्ण होने के बाद व्यापार मंडल के पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष इंद्र चावला, महासचिव सुबोध सूद ओर सचिव वरुण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।