Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
आवंटन में नगर परिषद ने जुटाए 85 लाख रुपए
पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 लाख अधिक
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू
कुल्लू में 28 से 30 अप्रैल तक मनाए जाने बाले पीपल जातर मेले में किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी,गोपाल शर्मा व रमेश ठाकुर स्टार कलाकार होंगें। पहले दिन ठाकुर दास राठी,दूसरे दिन उझी रा खापरा के नाम से प्रसिद्ध पहाड़ी फोक शेम फेम गोपाल शर्मा व तीसरे दिन प्रसिद्ध लोक कलाकार रमेश शर्मा धमाल मचाने बाले हैं। पीपल जात्र उत्सव 28 से 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसको लेकर नगर परिषद ने प्लाट आवंटन का काम लगभग पूरा कर लिया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभिनव ने इस संदर्भ में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्लाट आवंटन में इस बार नगर परिषद ने इस बार 85 लाख रुपए जुटा लिए हैं जबकि पिछली बार यह 65 लाख रुपए था। लिहाज़ा इस बार पिछले वर्ष की अपेक्ष 20 लाख रुपए ज्यादा राजस्व जुटाया है।
उन्होंने मार्केट के हिसाब के जानकारी देते हुए कहा कि रेहड़ी मार्केट से 12 लाख 39 हज़ार रुपए, जुत्ता मार्केट से 9 लाख 67 हज़ार रुपए, क्रॉकरी मार्किट 5 लाख 11 हज़ार 500 रुपए, डोम एक से 15 लाख 26 हज़ार और डोम-दो से 15 लाख रुपए जुटाए। इसके अलावा झूला मार्केट से 2 लाख, 18 हज़ार रुपए, हैंडलूम मार्किट, कैफे से 10 लाख 62 हज़ार रुपए, मीना मार्केट 7 लाख, 27 हज़ार 956 रुपए, सिड्डू मार्केट से 1 लाख, 55 हज़ार 777 रुपए जुटाए।
उन्होंने कहा कि अभी दुकानें बची है और दुकानदार आकर पहले आओ पहले पाओ के आधार दुकानें ले सकते हैं।
अभिनव ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में तीन संध्या के मुख्य कलाकार फाइनल कर दिए गए हैं। उन्हीने बताया कि 28 अप्रैल को ठाकुर दास राठी, 29 को गोपाल शर्मा, 30 को रमेश ठाकुर मुख्य कलाकार होंगे। बाकी कलाकारों को जल्द फाइनल किया जाएगा।
इस दौरान स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता होगी। जिसके लिए 18 प्रतिभागी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है।