तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
सहकारिता के युगपुरूष व कुल्लू शाल के प्रेणता स्व0 ठाकुर वेदराम की जंयती आज़ भुट्टिको परिसर में मनाई गई। स्व0 ठाकुर वेदराम की 104 वी जयंती के समारोह में सभा के अध्यक्ष एंव पूर्व वागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सर्वप्रथम स्व0 ठाकुर वेदराम की प्रतिमा पर विधिवत पूजा अर्चना की।

भुट्टिको के अध्यक्ष एवं पूर्व वागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने अपने सम्बोधन में उपस्थित बुनकरों सहकार बन्धुओं और समाज़ के गणमान्य महानुभावों को वताया क् िस्व0 ठाकुर वेदराम ने जहॉ सहकारिता क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए के रोजगार का रास्ता प्रशस्त करके कुल्लू शाल उद्योग को अंर्तराष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाई है वहीं समाज़ के हर वर्ग के लिए आर्थिक मजवूती का रास्ता भी प्रशस्त किया है।

ठाकुर सत्य प्रकाश ने स्व0 ठाकुर वेदराम के संस्मरणों का विस्तारपूर्वक वख़ान करते हुए कहा क् िनई पौध को आज़ के समयानूकुल सर्तक एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।

उन्होनें सहकारी शिक्षा की मजबूती के लिए विशेष नितियों और उनके सुदृढ़ क्रियान्यवत बारे प्रदेश तथा केन्द्र की सरकारों से विशेष आग्रह किया। उन्होनें जानकारी देते हुए कहा क् िठाकुर वेदराम अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण चुनाव आचांर संहिता समाप्त होने के पशचात की जाएगी।कोविड तथा वाढ. से वुरी तरह प्रभावित हुए सभा व्यवसाय से उभरने के लिए उन्होनें सभा बुनकरों, कर्मचारियों, सदस्यों के द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहने का आहवान किया।

इस अवसर पर कांगड़ा सहकारी बैक की निदेशक प्रेमलता ठाकुर, हिमबुनकर के पूर्व उपाध्यक्ष ब्रहम स्वरूप ठाकुर सभा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, सभा निदेशक मदन लाल, टिकम राम, आत्मा राम, निर्मला देवी, कलावती, इन्द्रा देवी, हिमानी ठाकुर अन्यना वर्मा, कविता ठाकुर अनिका ठाकुर मुख्य महाप्रबधक विजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंधक किशन ठाकुर, सूरती देवी, दिनेश ठाकुर, अनूज ठाकुर, कविता ठाकुर, नीना ठाकुर, वीना देवी, ओम प्रकाश ठाकुर, गौरव ठाकुर, राजेश ठाकुर मनीष ठाकुर, शशी ठाकुर, शालिनी ठाकुर व अन्य कर्मचारी व बुनकर सदस्य उपस्थित रहें।