सोमवार को संभालेंगे अपना कार्यभार नियुक्त होने पर मनाली वासियों और प्रदेश सरकार ने दी बधाई
देव भूमि वीर भूमी का नाम किया रोशन
तुफान मेल न्यूज, मनाली
मनाली के निवासी आई पी एस नलिन प्रभात देश के एन एस जी प्रमुख नियुक्त किए गए हैं तथा सोमवार को अपना कार्यभार संभालेंगे। तथा 2028 तक अपने पद पर रहेंगे।जिससे मनाली वासियों मैं खुशी की लहर है मनाली वासियों का कहना है कि मनाली के बेटे नलिन मोही एक शरीफ ईमानदार और सबसे मिलन सार कर्तव्य निष्ठा बान है वह अपने कार्य में निष्ठा के चलते यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने देश के इतने बड़े पद पर पहुंच कर देश का नाम रोशन किया है। जिसके वह हक दार है।उन्हें एन एस जी प्रमुख बनाया जाना पर मनाली वासियों और हिमाचल वासियों मैं खुशी का माहौल है।

वहीं पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने भी नलिन प्रभात को एन एस जी का डायरेक्टर जनरल नियुक्त होने पर बधाई दी है। वहीं पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी नलिन प्रभात को एन एस जी प्रमुख नियुत होने पर बधाई दी है और कहा कि उन्होंने एन एस जी के सर्बोच पद पर पहुंच कर मनाली और हिमाचल का नाम रोशन किया है ।

एन एस जी देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी है देश में होने वाली अतंकबाद सहित अन्य घटनाओं पर करवाई करती है।