तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
जिला कुल्लू के बठाहड़ में एक दुःखद घटना सामने आई है। यहां आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई है। मृतक की पहचान जीवन लाल( 42) निवासी बठाहड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भिजवाया है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जीवन लाल अपने कमरे में अकेला सोया हुआ था। इस दौरान अचानक ही कमरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अंदर सोया हुआ व्यक्ति भी आग की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि की है।
आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति
