Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। शीत मरूस्थल कहे जाने वाले लाहुल-स्पीति में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है। यहां पहली बार होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस आमने सामने है। इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रवि ठाकुर तो भाजपा के हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक किसी को भी अभी तक चुनावी मैदान में नहीं उतारा है । लाहुल भाजपा ने कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक रवि ठाकुर को अपना लिया है।
लेकिन कांग्रेस में अभी टिकट के दाबेदारों की लिस्ट इतनी लंबी है कि कांग्रेस हाइकमान भी असंमजस में है कि किसे रवि ठाकुर के खिलाफ उतारा जाए। कांग्रेस की लिस्ट में 18 नाम उम्मीदवारों के सामने आए है। जिसमें एक महिला व कुछ युवा चेहरे भी हैं। अब सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस हाईकमान महिला या युवा पर दांव खेल सकती है। युवा चेहरे की बात की जाए तो कर्ण देव बौद्ध व कुंगा बौद्ध इसमें शामिल है।
कर्ण देव बौद्ध युवा नेता के साथ समाजसेवी भी है और मुख्यमंत्री के भी करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता हैं और मंडी लोकसभा युवा प्रभारी भी हैं। वहीं कुंगा बौद्ध भी युवा नेता के साथ-साथ जिला परिषद के सदस्य हैं और कांग्रेस के समर्पित सदस्य हैं। इसके अलावा अनुराधा राणा एक मात्र महिला दावेदार हैं। अनुराधा जिला परिषद अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा युवा भी हैं। वहीं, जिला लाहुल-स्पीति के प्रभारी मंत्री जगत सिंह नेगी वउपप्रभारी सीपीएस सुंदर सिंह भी युवा चेहरों को रवि ठाकुर से टकराने के पक्षधर हैं। इन युवाओं की बात की जाए तो राजनीतिक अनुभव भले ही अन्य वरिष्ठ नेताओं के मुकाबले कम हो। लेकिन जब से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं तब से समर्पण भाव से जनता की सेवा कर रहे है। इसलिए उन्हें स्थानीय लोग काफी पंसद करते हैं। बरहारल, कांग्रेस ने अभी तक लाहुल से किसी का भी नाम फाइनल अधिकारिक तौर पर नहीं किया है।
लेकिन राजनीतिक सूत्रों की मानें तो युवा नेताओ के नाम पर सहमति बनी हुई है और महज औपचारिकता के बाद कुछ दिनों में लाहुल-स्पीति से विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करेगी। वहीं, दूसरी और लाहुल से अभी तक दावेदारी को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। अब फैसला हाइकमना की ओर से किया जाना बाकी है। कांग्रेस हाईकमान भी युवा चेहरों पर दांव खेलने को तैयार हैं, क्योंकि युवाओं को लाहुल की जनता भी चाहती है। उधर युवा नेता कर्ण देव बौद्ध ने दावा किया है कि उन्हें एक बार मौका दिया जाए वह इस जिला की तस्वीर बदल कर रख देंगे। अनुराधा राणा व कुंगा बौद्ध ने भी जनता की सेवा का वादा किया है। लाहुल-स्पीति के लोग भी अब लाहुल में नए चेहरे को देखना चाहते हैं।