तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने भविष्य में युवा नेताओं को तरासने की कवायत तेज कर दी है। इस कड़ी में कांग्रेस युवा नेता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्णदेव बौद्ध को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने कर्ण देव बौद्ध को मंडी लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है। पार्टी ने उनकी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए लगातार उनका संगठन में प्रमोशन किया है। भारतीय राष्ट्रीय अनुसंधान युवा कांग्रेस में उन्हें बतौर मंडी का प्रभारी नियुक्त किया है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता कर्णदेव बौद्ध ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा है कि उनका पहला लक्ष्य लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाना है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार से लोग बुरी तरह से तंग है। बौद्ध ने कहा कि एक जून को होने वाले विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी
वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है और यह सरकार आने वाले समय में दोबारा फिर से रिपीट होगी। कर्ण देव बौद्ध लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र से टिकट के भी प्रबल दावेदार है।
कर्ण देव बौद्ध मंडी लोकसभा क्षेत्र के बने प्रभारी
