तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू जिला के अखाड़ा बाजार में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों सहित आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही शाम के समय कुत्तों के झुंड बाजार में घूमते हुए नजर आते हैं। जिससे स्कूली बच्चों को भी खतरा बना रहता है। स्थानीय दुकानदार करन पूरी, रोहित सोहल, दीपन्शु कुंद्रा, गूँजनपाल, दीपक ने कहा कि नगर परिषद को इनपर कार्यवाही करनी चाहिए।

आवारा कुत्तो के आंतक के चलते महिलाएं और बच्चे घर से निकलने से भी डरते है। बीते दिन भी आवारा कुत्तों ने एक व्यक्ति को काट लिया था । जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोगो ने मांग की है कि इनपर जल्द कार्यवाही की जाए। ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
