तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर
जिला हमीरपुर में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां हमीरपुर से वृंदावन जा रही हमीरपुर डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार 50 सवारियों में से चालक सहित 15 यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, देर रात हमीरपुर बस स्टैंड से हमीरपुर डिपो की बस हमीरपुर से वृंदावन जा रही थी।

इस दौरान भोटा से आगे टीयाले दे घट के पास चालक बस से संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई।
हादसे में चालक सहित 10 से 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।