तूफान मेल न्यूज,ऊना। हिमाचल में उपचुनाव को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार गगरेट विधानसभा से उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डाक्टर आस्था अग्निहोत्री को चुनावी मैदान में उतारने की कांग्रेस की तैयारी है। सेंटर इलेक्शन कमेटी में भी यह बात उछल चुकी है। यदि आस्था को टिकट मिलता है तो मुकाबला कांग्रेस के बागी एवं भाजपा के वर्तमान प्रत्याशी चैतन्या शर्मा से होगा। चेतन्य शर्मा कांग्रेस की सीट से भारी मार्जन से जीते थे और हिमाचल के राजनीतिक प्रकरण में बागी छह विधायकों में शामिल है जिन्हें अब भाजपा ने टिकट दिया है। आस्था के चुनावी मैदान में उतरने से यहां मुकाबला ठप होगा।
बिग ब्रेकिंग:गगरेट में चैतन्या शर्मा के खिलाफ डाक्टर आस्था अग्निहोत्री को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी,डिप्टी CM की बेटी है आस्था
