महिला मंडल ठोगी सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में आगे,देवता श्री ठाकुर मुरलीधर मंदिर में भंडारे के लिए भेंट किए बर्तन

Spread the love

तुफान मेल न्यूज,आनी

– खंड की ग्राम पंचायत बटाला के अंतर्गत श्री ठाकुर मुरलीधर मंदिर में भव्य महापुराण के आयोजन में क्षेत्र की विभिन्न गांव की महिलाएँ अहम भूमिका निभा रही है। मंदिर कमेटी के कारदार रामानंद शर्मा ने बताया कि इस महायोजन में विभिन्न महिला मंडल की महिलाएं स्वच्छता रखने में सहयोग कर रही हैं। कथा पंडाल से लेकर भंडारा स्थल तक कार्य कर रही हैं। महिला मंडल ठोगी गांव की प्रधान गोयला शर्मा. सचिव रीना देवी. अंजू. संतोषा देवी. कल्याणी शर्मा. आशा शर्मा. तिलका. रक्षा. निरता. उषा. तथा इंद्रा देवी आदि ने बताया कि आनी ब्लॉक की हर पंचायत के हर वार्ड . हर गाँव में महिलाएं सामाजिक व धार्मिक कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेती हैं।

जिसमें ठोगी महिला मंडल भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। महिला मंडल की महिलाओं ने सामूहिक रूप से श्री ठाकुर मुरलीधर मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण आयोजन के लिए बर्तन भेंट किए हैं । मंदिर कमेटी ने महिलाओं को देव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मन्दिर के कारदार रामानंद शर्मा ने बताया कि 20 से अधिक महिला मंडलों ने इस भव्य आयोजन में सहयोग दिया है।

शुक्रवार को श्रीमदभागवत महापुराण आयोजन में मुख्य यजमान अतिथि समाजसेवी एवं हिमालयन शिक्षा समिति के चैयरमेन रफ्तार ठाकुर,और व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष फकीर चंद वर्मा. उर्मिला.जितेंद्र लाडी. तथा पूर्ण शर्मा आदि शामिल हुए। इस मौके पर श्री ठाकुर मुरलीधर मंदिर कमेटी के प्रधान राम कृष्ण. उप प्रधान भूपेंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों को देव चिन्ह देकर सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!