तुफान मेल न्यूज, हमीरपुर
जिला हमीरपुर के सुजानपुर में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घायल युवक सुजानपुर के निवासी ही बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, सुजानपुर के पास जिओ पेट्रोल पंप डोली के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।

जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया।जबकि दो अन्य घायल युवकों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।