तुफान मेल न्यूज, शिमला
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई सड़क हादसे पेश आ रहे है। शिमला के ओल्ड बस स्टैंड का है, यहां दो एचआरटीसी की बसों की भिड़ गयी है इस हादसे में 2 लोग बुरी तरह जख्मी हुए है। घायलों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे ओल्ड बस स्टैंड में खड़ी एचआरटीसी बस को दूसरी एचआरटीसी की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। बस की चपेट में बाइक भी आ गई। जिसमें महिला व पुरुष को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए रिपन अस्पताल पहुंचाया है। इसके अलावा एक टैक्सी चालक को भी मामूली चोटें आई है. इस हादसे में घायल महिला की मौत हो गयी है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक भी मौके से फरार हो गया है।
