तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो,,,,,,
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत जिस तरह से कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस नेताओं के ऊपर बयान बाजी कर रही है। वह निंदनीय है और उन्हें इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। वरना आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस के द्वारा कंगना रनौत का घेराव किया जाएगा। ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला कुल्लू युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रोहित महाजन ने कहा कि जिस तरह से मनाली की मनुरंग शाला में कंगना रनौत के द्वारा मंत्री विक्रमादित्य सिंह के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई। उसकी युवा कांग्रेस घोर निंदा करती है। युवा कांग्रेस कंगना रनौत को यह चेतावनी भी देती है कि अगर उनके द्वारा आने वाले समय में फिर से इस तरह की टिप्पणी की गई तो जल्द ही मनाली में ही उनका घेराव किया जाएगा।

रोहित महाजन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक सशक्त नेता है और आज तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें वह पूरा करने में सक्षम रहे हैं। वह आम जन के प्रिय नेता नेता है और प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का हर युवा उनसे प्रेरित है। कंगना रनौत पहले अपने बारे में सोचें और उसके बाद बयान बाजी दे। उन्होंने कहा कि अपने खाने पीने के विषय को लेकर कंगना रनौत जो आज टिप्पणी कर रही है। वह सब बातें उनके ही आधिकारिक ट्विटर पर लिखी गई है। कांग्रेस पार्टी में सभी सशक्त नेता है ना कि वह कंगना रनौत की तरह पैराशूट से उतरकर चुनावी मैदान में आए हैं। रोहित महाजन ने बताया कि आगामी समय में कंगना रनौत को इस बात का पता चल पाएगा कि कांग्रेस के नेता कितने सशक्त हैं और जनता किस पैराशूट नेता को अपना समर्थन देती है।