क्रिश्चियन नर्सिंग कालेज में पंतंग को सजाने व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
आज क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज ने बैसाखी का उत्सव बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। वैसानी कृषि से जुड़ा हुआ पर्व है, और यह त्योहार सिख नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है। इस त्योहार को मनाने के लिए क्रिश्चियन नर्सिंग कालेज में पंतंग को सजाने व आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें सभी कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि इसमें भाग लेने वाली सभी छात्राओं ने प्राकृतिक रूप से विघटित होने वाली चीजो उपयोग करके, त्योहार के का भी साथ – साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देने की कोशिश की।

प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागी पायल द्वितिया रयान इस त्याहार क दशरा ने काईट डेकोरेशन डेकोरेशन के प्रजात्र १३ मैं कालेज के 9 उपलब प्रक्ांक भी सुखदेव मसीह जी ने कालेज के सभी स्टाफ् व अध्यापको को मिठाई बांट कर उत्सव मनाया।