तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। लाहुल-स्पीति में हुई राजनीतिक उठापठक के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है। रवि ठाकुर के कांग्रेस से बागी होने के बाद भाजपा से टिकट मिलने से जहां भाजपा खामोश व शांत बैठी है वहीं भाजपा से उखड़े भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय की एंट्री कांग्रेस में भी बंद हो गई है। कांग्रेस के विरोध के बाद रामलाल मार्कंडेय को कांग्रेस में दरवाजे बंद हो गए हैं जबकि मार्कंडेय ने एलान किया था कि वह कांग्रेस के टिकट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। उनके इस बयान के बाद लाहुल-स्पीति कांग्रेस में उबाल आ गया था और मार्कंडेय का विरोध किया था। कांग्रेस का कहना है कि अदला बदली की राजनीति नहीं चलेगी और दलबदलू नेताओं से यहां की जनता दुःखी है। इसलिए जो पार्टी को कई वर्षों से सींच रहे हैं उन्हीं कार्यकर्ताओं के बीच किसी को भी टिकट दिया जाए और सभी कांग्रेसजन एक जुट हो जाएंगे।

कांग्रेस प्रभारी जगत सिंह नेगी के सामने सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा था कि यदि मार्कंडेय को टिकट दिया गया तो वे सामूहिक तौर पर इस्तीफा देंगे। अब प्रभारी जगत सिंह नेगी ने भी यही कहा है कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं के विरुद्ध टिकट नहीं दिया जाएगा। लिहाजा मार्कंडेय के लिए कांग्रेस के दरवाजे भी फिलहाल बंद हो गए हैं और अब किसी कैडर के नेता के किस्मत चमकने बाले हैं और लाहुल-स्पीति कांग्रेस को इस बीच नया नेता मिलने बाला है। इसी उठापठक के बीच लाहुल-स्पीति कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार बाली स्थिति भी हो गई हैं और दूसरी पांत के सभी नेता टिकट के सपने देख रहे हैं। इस बीच 18 दावेदार टिकट की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं और अब देखना यह है कि 18 में किसकी किस्मत चमकती है।
यह हैं टिकट के दावेदार-
रप्तन बौद्ध,अनुराधा राणा जिला परिषद चेयरमैन,ठाकुर रघुवीर सिंह पूर्व विधायक एवं वूल फेडरेशन के चेयरमैन ,कुंगा बौद्ध जिला परिषद सदस्य व प्रवक्ता लाहुल कांग्रेस,राजेंद्र बाबू कारपा, अनिल सहगल,संसार चंद,तोग चंद,कर्ण देव बौद्ध,राजेश शर्मा,दोरजे लारजे,सोहन सिंह,सुरेंद्र शोंढा,सुरेश कारदो,सुदर्शन जस्पा,प्यारे लाल आदि शामिल है।