तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संजीव कुमार (29 वर्ष) पुत्र प्यारे लाल निवासी गाँव हरनोज डाकघर जामथल ज़िला बिलासपुर व गौरव कुमार (26 वर्ष) पुत्र सीता राम निवासी गाँव व डाकघर जामथल ज़िला बिलासपुर के रिहायशी क्वाटर पताणू (छियाल ) समीप पुलिस स्टेशन मनाली में तलाशी के दौरान 2.76 चिट्टा/ हेरोइन व 13 हजार 500 रुपए नगदी बरामद की है। आरोपियों के विरुद्ध थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं दूसरा मामला पुलिस थाना भुंतर की टीम ने बागर नाला में नाकाबंदी के दौरान लाल चंद (29 वर्ष) पुत्र फतेह चंद निवासी हवाई डाकघर शियाह के कब्ज़े से 802 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की गयी है । आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है ।