बीड़-बिलिंग में दर्दनाक हादसा ,महिला पायलट की मौत

Spread the love


तुफान मेल न्यूज, कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के जोगिंदर नगर में बीड बिलिंग पैराग्लाईडिंग साइट में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इसमे
महिला पायलट की मौत हो गई। मृतका महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के नोएडा जी 34 सैक्टर 25 गौतमबुद्ध नगर निवासी रितु चोपड़ा पत्नी आशुतोष चंद्रा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी धर्मचंद राव से मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला पायलट और उसके पति काफी दिनों से यहां उड़ान भर रहे थे।

महिला पायलट ने रविवार सुबह बिलिंग के टेकऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी और बराहण गोल्फ कोर्स की पहाड़ियों में करीब 11:30 बजे हादसे का शिकार हो गई। वहीं आसमान में उड़ान भर रहे महिला के पति आशुतोष चंद्रा जोकि स्वयं वायुसेना के अधिकारी रह चुके हैं और अन्य 2 पायलटों जिगेश और फिलिप ने घटना स्थल पर आपात लैंडिंग की। आशुतोष ने महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए वायु सेना से मदद मांगी.उधमपुर एयरबेस से कुछ ही देर में वायु सेना का हैलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचा और महिला को एयरलिफ्ट करके बीड़ के लैंडिंग स्थल तक पहुंचाया, जहां से उसे एम्बुलेंस के माध्यम से बैजनाथ सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!