तूफान मेल न्यूज,मंडी। हिमाचल जनता पार्टी के मंडी के प्रत्याशी महेश सैनी ने भाजपा प्रत्याशी कंगना को खुली बहस की चुनौती दी है। महेश सैनी ने कहा है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने भावी प्रत्याशी के विचार और भविष्य का विज़न जानने के लिए उत्सुक है, अभी तक बहन कंगना मोदी के तारीफों के पुल बांध रही हैं, परंतु मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता किस तरह की समस्याओं से जूझ रही है उस पर विचार करने का समय उनको नहीं मिल रहा, मैं प्रेस के माध्यम से उनको आमंत्रित करना चाहता हूँ ताकि वो जनता के बीच आकर जनता के हित में खुली बहस की चुनौती स्वीकार करें।
कंगना रणौत को दी खुली बहस की चुनौती,मोदी की तारीफों को छोड़कर अपना बिजन बताएं
