तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। जिला कुल्लू के कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर बीती रात के समय एक मोटरसाइकिल ब्यास नदी में गिर गई। वहीं इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मरोतक के शव का अब मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वही मनाली पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज कार आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के समय सतीश कुमार गांव बेरी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर वोल्वो बस स्टैंड के पास अचानक अपनी मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठा और वह ब्यास नदी के किनारे पत्थर के बीच गिर गया। इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल अवस्था में ही स्थानीय लोगों के द्वारा उसे मनाली अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक अधिक खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई थी। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं मनाली पुलिस के द्वारा अब इस सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मनाली में वॉल्वो बस स्टैंड के पास ब्यास नदी किनारे गिरी मोटरसाइकिल , चालक की दुर्घटना में हुई मौत
