तूफान मेल न्यूज,शिमला। CPS मामले की बहस अब 22,23 व 24 अप्रैल को होगी। बहस के बाद सीपीएस मामले की सुनवाई शीघ्र हो सकती है। हिमाचल हाईकोर्ट में आज मुख्य संसदीय सचिव मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट में यह केस आज, कल व परसों लगातार तीन दिन फाइनल बहस के लिए लगा था। मगर, कोर्ट ने कहा- बैंच अभी पुरी तरह नहीं सुन पाएगा। इसलिए, 22, 23 और 24 अप्रैल को यह केस सुना जाएगा। इन तीन दिनों में बहस पूरी होने के बाद जल्द फैसला आने की संभावना है।
इस मामले में एक याचिकाकर्ता कल्पना के सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट संजय कुमार ने कहा- राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक एप्लीकेशन का हवाला देते हुए 27 अप्रैल के बाद की तारीख मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सरकार की रिक्वेस्ट खारिज कर दी और इस मैटर अति महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि इसमें संविधान की अमेंडमेंट-91 को चैलेंज किया गया है। इसलिए जल्दी निर्णय दिया जाएगा। लिहाजा बहस के लिए अब अगली तारीख पड़ गई है।