तुफान मेल न्यूज, चम्बा
जिला चंबा में पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों को 5.35 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान आकाश कुमार वार्ड नं-4 धोबी मोहल्ला बनीखेत और बंटी निवासी मोहल्ला रामबाग जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गश्त के दौरान लाहड़ नामक स्थान पर एक कार की तलाशी ली गयी जिसमे कार में बैठे दोनों व्यक्ति पुलिस को सामने देख घबरा गए। उसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलशी ली। तलाशी लेने पर दोनों व्यक्तियों से 5.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों को गिरफ्तार किया है
5.35 ग्राम चिट्टे सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार
