तुफान मेल न्यूज, ज्वालामुखी.
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने तेजधार हथियार से वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान चमन लाल पुत्र पूर्ण निवासी बटाहल खुर्द, जिला कांगड़ा के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायलावस्था में युवक को प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ले जाया गया, इसके बाद उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर किया गया। मिली सूचना के अनुसार टांडा में इलाज के दौरान चमन लाल की मृत्यु हो गई है। उक्त युवक द्वारा खुद को लहूलुहान करने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवक ने तेजधार हथियार से वार कर खुद को किया लहूलुहान
