तूफान मेल न्यूज,बंजार। विजिलेंस कुल्लू थाना की टीम ने एक महिला पंचायत सचिव के घर में इस्तेमाल हो रहे सरकारी सीमेंट को बरामद कर पंचायत सचिव सहित उसके पति के खिलाफ कुल्लू थाना में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू विजिलेंस थाना की टीम को सूचना मिली थी कि बंजार की देउठा पंचायत के सचिव के घर निर्माण में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद विजिलेंस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने मकान के लेंटर में इस्तेमाल किए जा रहे सीमेंट से भरे 98 बैग बरामद किए जबकि इसके साथ ही 29 खाली बैग भी मौके से अपने कब्जे में ले लिए हैं।
डीएसपी विजिलेंस थाना कुल्लू अजय कुमार ने बताया कि विजिलेंस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पंचायत सचिव के घर निर्माण में सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है जिसके चलते टीम ने मौके पर जाकर सीमेंट बरामद किया है। ऐसे में पंचायत सचिव कविता और पति महेंद्र सिंह निवासी बर्दा तहसील बंजार ज़िला क़ुल्लू के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411, 34 और पीएस एसवी एंड एसीबी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विजिलेंस रेड:पंचायत सेकेट्री के कब्जे से सरकारी सीमेंट के 98 बैग पकड़े,26 खाली बैग भी बरामद
