तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
14 मार्च को व्यापार मंडल कल्लू के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान मदन सूद एवं मुख्य सरंक्षक दिनेश सेन की अगुवाई में विभिन्न कार्यालयों में जाकर अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की, जिसमें उपरोक्त दोनों के अतिरिक्त मंडल के संरक्षक सदस्य रितेश काईस्था, उप प्रधान इंद्र चावला, महासचिव सुबोध सूद, कोषाध्यक्ष कृपाल चौधरी, सचिव वरुण शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र सूद तथा नीरज बहल ने विभिन्न कार्यालयों में जाकर के अधिकारियों को सम्मानित किया । सर्वप्रथम मार्केटिंग कमेटी कुल्लू एवं लाहौल स्पीती के अध्यक्ष मियां राम सिंह जी को कुल्लवी परंपरा के अनुसार सम्मानित किया और मार्केट कमेटी की सचिव शगुन सूद से भी भेंट कर सम्मानित किया । तदोपरान्त नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बी०आर० नेगी और जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कुल्लू आयकर विभाग के आयकर अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों से भेंट करी और इन सब अधिकारियों को भी कुल्लवी परंपरा के अनुसार सम्मानित किया गया । साथ के साथ कुल्लू शहर से संबंधित सीवरेज व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और व्यास नदी तथा सरवरी नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा के बारे में चर्चा की गई और व्यापारियों को जो टैक्स या अन्य प्रकार से विभिन्न प्रकार से आने वाली कठिनाइयां है उनके बारे में भी संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई । सभी अधिकारियों ने व्यापार मंडल को पूरा आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों के ऊपर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और समय-समय पर उनके साथ बैठकें करके उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा ।