तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिमाचल के राजनीतिक घटनाक्रम में हर दिन नई अपडेट आ रही है। प्रदेश में कुछ बागी और आजाद विधायकों के घरों पर भी अब CRPF का पहरा लग चुका है। विधायक पहले ही CRPF के पहरे में है। अब इनके घरों पर भी सुरक्षा कवच लगाने का समाचार आया है। हमीरपुर में निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, गगरेट में कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा और कुटलेहड़ के देवेंद्र कुमार भुट्टो के घर पर CRPF के जवान तैनात कर दिए गए हैं। चार अन्य बागी व दो इंडिपेंडेंट विधायकों के घर पर भी जल्द CRPF तैनात की जा सकती है।

इन विधायकों के घर पर छह-छह सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए है। तीन शिफ्ट में दो-दो जवान हर वक्त पहरा देंगे। दो विधयकों की कल शिमला के बालूगंज थाना में पेशी है और सूत्र बता रहे हैं कि यहां भी यह विधायक CRPF के पहरे में ही आएंगे।