तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें,,,,,
सुदर्शन शर्मा गत चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सके हैं लेकिन छात्र राजनीति से वे कांग्रेस से ही जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर ने लाहुल की जनता से धोखा किया है। लाहुल की जनता ने रवि ठाकुर को नहीं बल्कि कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताया था। आज बर्फबारी से लाहुल स्पीति पूरी दुनिया से कट रहा है,क्षेत्र में विजली,पानी सहित अन्य कई समस्याएं हैं लेकिन रवि ठाकुर कभी पंचकुला के होटल में और कभी देहरादून के होटलों में भाजपा की गिरफ्त में हैं। उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर ने पहले जनता से धोखा किया और फिर अपनी सरकार से। कांग्रेस सरकार में होते हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट दिए। उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर को भाजपा द्वारा खरीदा गया है और वह बिकाऊ है। यदि बिकाऊ न होते तो इस तरह होटलों में भाजपा के कब्जे में न रहते। उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर ने जनता की परवाह किए बिना अपना हित साधा है और आज लाहुल-स्पीति को चुनाव में धकेल दिया है।