Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिमाचल प्रदेश में सरकार के खिलाफ बगावत व सरकार द्वारा इन्हें निष्काषितकरने वाले छह कांग्रेस विधायकों के मामले पर सुप्रीमकोर्ट में कल सुनवाई होगी। यह मामला एडमिशन के लिए सूचीबद्ध हो गया है। चैतन्य शर्मा व अन्य बनाम स्पीकर हिमाचल विधानसभा केस मंगलवार कोन्यायाधीश संजीव खन्ना के पास कोर्ट नंबर दो में लगेगा। इससे पहले स्टेट की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइलकर दी गई है, ताकि बागी विधायकों की याचिका परफैसला सुनाने से पहले स्टेट को भी अपना पक्ष रखने का अवसर मिल सके। प्रदेशवासियों की नजरे अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है।
इन बागी विधायकों को हिमाचल विधानसभा के स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बीते 29 फरवरी को अयोग्य घोषित ठहराया है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने वाले राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, आईडी लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टों और चैतन्य शर्मा को एंटी डिफेक्शन लॉ का दोषी ठहराया गया है।