तुफान मेल न्यूज, सोलन
सोलन में हिमाचल पथ परिवहन निगम की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है। निगम की लापरवाही का उदाहरण उस समय एक बार फिर देखने को मिल गया, जब बीशा से बाया धरोट होते हुए सोलन जा रही चलती एचआरटीसी बस के टायर खुल गए। गनीमत रही की बस सीधे रास्ते पर थी और टायर खुलने के बाद टेढ़ी हो कर ही रह गई, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी पेश आ सकती थी। बस के टायर खुलने से दोनों तरफ जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एचआरटीसी की नालायकी की वजह से यह हादसा सामने आया है।
एचआरटीसी की चलती बस के खुले टायर, बाल-बाल बची दर्जनों यात्रियों की जान
