तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें,,,,,,,,,,,,
नशे के खिलाफ जिलाभर में मुहिम छेड़ने बाली प्रसिद्ध कवयित्री मानवी शर्मा को जिला स्तरीय महिला दिवस पर सम्मानित किया गया है। मानवी शर्मा ने 18 वर्ष की आयू में ही जिलाभर में नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। मानवी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। नई पीढ़ी के युवक-युवतियां जहां नशे की दलदल में धंसते जा रहे हैं वहीं मानवी ने इस पीढ़ी को इस दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया है और नई पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही है। खास बात यह है कि मानवी को जो कविता पाठ से धनराशि आती है वह उस धन राशि से नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाती है। मानवी ने इसके श्रेय जिला प्रशासन,सरकार,स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अलावा जिला प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू को दिया है।