तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
कुल्लू-पीज पैराग्लाइडिंग साइट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। तेज हवा के बहाब से एक पैराग्लाइडर आईटीआई कुल्लू के पास पेड़ में लटका। इसमें स्वर कर्नाटका की पर्यटक वैष्णवी पत्नी वश्वराज और पायलेट दोनों सुरक्षित बच गए हैं। दोनों को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल कुल्लू पहुंचाया है जहां वे सुरक्षित है।