तुफान मेल न्यूज,आनी:- आनी क्षेत्र में आभूषण के मशहूर व्यापारी सुरजीत कुमार ने आनी बाजार में भी साहिल ज्वेलर्ज् के नाम से अपना नया हाईटेक शोरूम खोल दिया है। जिसका विधिवत शुभारंभ बुधबार को साहिल ज्वेलर्ज् के परिवार ने स्वयं विधिवत पूजा पाठ कर किया। आनी में उन्होंने अपना यह नया आभूषण शोरूम कोर्ट रोड़ में खोला है।

इस शोरूम की ओपनिंग पर कई विशिष्ट लोग तथा स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। जिन्होंने साहिल ज्वेलर्ज् का नया शोरूम खुलने पर मालिक सुरजीत कुमार को बधाई दी । इस मौके पर शोरूम मालिक सुरजीत कुमार ने बताया कि आनी क्षेत्र में साहिल ज्वेलर्ज् ब्रैंड नेम से उनका यह चौथा शोरूम है। इससे पूर्व उनके शोरूम दलाश. चवाई व कुंगश आदि स्थानों पर हैं। सुरजीत कुमार ने बताया कि उपमंडल मुख्यालय आनी में उनका नया शोरूम खुलने से अब यहाँ के लोगों को 22 कैरेट के प्रमाणित स्वर्ण आभूषण उपलब्ध होंगे।

ग्राहक उनके शोरूम से आधुनिक व प्राचीन डिजाईन के सोने चाँदी के आभूषण खरीद सकेंगे। जबकि विवाह शादियों. उत्सवों व विशेष पर्वों पर ग्राहक खरीद पर विशेष छूट का लाभ भी उठा सकते हैं। उन्होंने आनी क्षेत्र के ग्राहकों से साहिल ज्वेलर्ज की विश्वसनीयता और प्रमाणनिकता का लाभ लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस मौके पर उनके साथ सरला देवी. प्रवीण शर्मा. रवि. रोहित. बबलेश शर्मा. प्रदीप. प्रेम पाल तथा शिवराज शर्मा सहित अन्य विशिष्ट जन व् व्यापारी मौजूद रहे