तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आज़ भुट्टिको सभागार में सभा अध्यक्ष एंव पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभा के सभी बुनकरों, कर्मचारियों व अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के महत्व के बारे पूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा वाढ़, भूकंप आंधी-तूफान व आग से कैसे हम अपना व अन्य लोगों के जीवन को बचा सकते है।

सभा फैक्टरी में भी सुरक्षा की दृष्टि से सभी बुनाई कार्यशालाओं में आग से वचाव के लिए फायर सेफटी सैलेडंर लगाए गए हैं व सभी में अतिरिक्त बड़े-बड़े दरवाजे लगाए गये है ताकि आपातकालीन स्थिति के दौरान किसी तरह का नुकसान न हो। उन्होंने सभी कर्मचारियों व बुनकरों को आपातकालीन स्थिति में वचाव के लिए प्रशिक्षण दिये जाने बारे कहा।
इस अवसर पर सभा उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, मोहर सिंह, निदेशक निर्मला देवी, इन्द्रा देवी, कलावती, टिकम राम, आत्मा राम मुख्य महाप्रबंधक विजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, महाप्रबंधक रूप सिंह, किशन चन्द, सूरती देवी, अनूज ठाकुर, दिनेश ठाकुर व अन्य कर्मचारी व बुनकर उपस्थित रहे।