तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के छह बागी विधायक सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इन्होंने हिमाचल विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के फैसले के खिलाफ में याचिका दायर कर दी है। संभव है कि इस पर 6 मार्च को सुनवाई होगी।
दरअसल, बागी विधायकों को कुलदीप पठानिया ने एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत दोषी मानते हुए बीते 28 फरवरी को अयोग्य घोषित करार दिया। इसके बाद सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा, धर्मशाला के सुधीर शर्मा, कुटलैहड़ के देवेंद्र कुमार भुट्टो, बड़सर के इंद्र दत्त लखनपाल, लाहौल-स्पीति के रवि ठाकुर और गगरेट के चैतन्य शर्मा हिमाचल विधानसभा के सदस्य नहीं रहे।
कानून के जानकार मानते हैं कि इस तरह के मामलों में अदालतों में लंबा वक्त लगता है। इसलिए याचिका में स्पीकर के ऑर्डर को जल्द स्टे करने का आग्रह किया गया है, ताकि इनकी सदस्यता को बहाल किया जा सके। अब देखना यह है कि इन विधायकों की सदस्यता बचती है या फिर खत्म होती है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस के छह बागी विधायक
