भुन्तर में हाथीथान फीडर में आने वाले इलाकों में कल रविवार को 10 बजे से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, भुंतर। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल भुंतर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को हाथीथान फीडर में आने वाले इलाकों में कल बिजली बाधित रहेगी । इन्होने कहा कि मौजूदा 400 के०वी०ए० ट्रांसफॉर्मर से 11 के.वी. एच० टी० लाईन की इंटरलिकिन और टेविंग सरचना के लिए 05.03 2024 को 11 के०वी० हाथीथान फीडर के अन्तर्गत आने वाले जगहों भून्तर बाजार, ट्रक यूनियन, सैनिक चौक, शिव मन्दिर, मेला ग्राउड बस स्टैंड, फूट मार्केट, गडसा रोड, पारला भून्तर, तहसील ऑफिस भून्तर व आस पास के ईलाकों में सुबह 10:00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपरोक्त तिथि में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा । जनता से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!