तूफान मेल न्यूज,आनी:-(सीआर शर्मा)पंचायत समिति आनी की साधारण त्रैमासिक बैठक मंगलवार को समिति सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्षा विजय कंवर ने की। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर रहने के निर्देश जारी किए। बीडीसी अध्यक्षा ने कहा कि विभाग रघुपुर.जलोड़ी.च्वाई. तथा आनी सहित दलाश क्षेत्र की सड़कों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए गंभीर कदम उठाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। सदस्यों की ओर से सदन में उक्त क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की समस्याओं के निवारण की मांग पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लंबित निर्माणाधीन सड़कों पर जल्द कार्रवाई हो। खस्ताहाल सड़कों के सुधार के लिए भी विभाग कार्य करे।

इस दौरान सदन में सदस्यों ने विभिन्न विभागों से सबंधित बिजली. पानी की समस्याओं का मुद्दा उठाया और अधिकारियों को मामले पर दिशा निर्देश जारी किए गए। आनी में ट्रेफिक की समस्या. स्कूलों में स्टाफ की कमी. अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में कर्मचारियों की कमी को सरकार को अवगत करवान की मांग भी सदस्यों ने की। अध्यक्षा विजय कंवर ने इन समस्याओं पर सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए सदस्यों की मांग पर उचित कार्रवाई के लिए हामी भरी। सदन के शुरुआत में मनरेगा के शैल्फ को लेकर भी चर्चा की गई।
विभिन्न क्षेत्रों में बसों की कमी. और जंगलों में लगने वाली आग पर भी सदन ने चिंता व्यक्त की। शिक्षा के निजीकरण पर भी सदन में विस्तार से चर्चा हुई। रघुपुर क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क में राणाबाग के समीप लगातार घंस रही जमीन को स्थिर करने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं गुगरा.जाबन.राणाबाग.काण्डीबाग सहित अन्य क्षेत्र के सड़क मार्ग दुरुस्त करने के लिए सदस्यों ने मांग उठाई। डुघा शिगान पेयजल योजना.विभिन्न क्षेत्रों में बसों की कमी के मुद्दे पर चर्चा कर समाधान पर भी विचार किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्षा विजय कंवर .उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर तथा बीडीओ एवं सहायक आयुक्त विकास अमनदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।
सदस्यों और अधिकारियों ने डाउनलोड की हिम समाचार एप
प्रदेश सरकार की योजनाओं और अन्य जानकारी को जन जन तक पहुंचाने के माध्यम हिम समाचार एप को इस दौरान सभी ने डाउनलोड किया। सहायक लोक संपर्क अधिकारी तरजीव शर्मा ने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की यह एप सरकार की गतिविधियों और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाती है। उन्होंने सदन के माध्यम से भी आम लोगों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की।