तुफान मेल न्यूज, बिलासपुर.
जिला बिलासपुर में एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने निजी वोल्वो बस में सवार राजस्थान के एक युवक को 759 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान दीपेश खत्री (28) निवासी गांव व डाकघर सतरावा तहसील शेरगढ़ जिला जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, एएनटीएफ की टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उन्होंने मनाली से दिल्ली जा रही एक निजी वोल्वो बस को जांच के लिए रोका। तभी बस में सवार एक युवक टीम को सामने देख घबरा गया। जिसके बाद उन्होंने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 759 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया.