तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
भाजपा चार्टर्ड अकाऊटैंट प्रकोष्ठ (सीए) प्रदेश संयोजक शिव कुमार गर्ग ने प्रदेश सह संयोजकों, जिला संयोजक एवं सह संयोजकों की नियुक्तियां की हैं। इसके तहत राजीव शर्मा, आदित्य करीर और विकास शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया गया है। जिला संयोजक व सह संयोजकों की भी नियुक्तियां की गई हैं। इसमें संगठनात्मक जिला चंबा से निशांत वैद्य को संयोजक व पुनीत कपूर को सह संयोजक, कांगड़ा से मनोज कुमार को संयोजक व किरण राणा को सह संयोजक, नूरपुर से जगदीश सिंह को संयोजक, पालमपुर से आशीष कुमार को संयोजक व अंशुमन शर्मा को सह संयोजक, देहरा से आशीष कौंडल को संयोजक, कुल्लू से रमन

कुमार को संयोजक व सलगी राम ठाकुर को सह संयोजक, मंडी से नरेश कुमार वशिष्ट को संयोजक व संजीव चौहान को सह संयोजक, सुंदरनगर से अविनाश चंदेल को संयोजक व हनीश शर्मा को सह संयोजक, हमीरपुर से अरुण गिरी को संयोजक व राजेश ठाकुर को सह संयोजक, ऊना से अमित शर्मा को संयोजक, बिलासपुर से चेतन कुमार को संयोजक व राजेश कुमार को सह संयोजक, सोलन से वरुण अत्री को संयोजक व मयंक सेठी एवं सीमा गुप्ता को सह संयोजक, सिरमौर से प्रवीण कुमार को संयोजक, महासू से दिवेश कामटा को संयोजक तथा शिमला से शालीन सूद को संयोजक व अनुराग शर्मा को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।