तूफान मेल न्यूज,मनाली। सिविल अस्पताल मनाली से वजरिया दूरभाष थाना पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति को Brought dead लाया गया है जिसकी तस्दीक स0उप नि0 गिरधारी लाल द्वारा अमल में लाई गई । दौराने तस्दीक एक व्यक्ति चन्दन महन्तो पुत्र परमेश्वर महन्तो गांव वागड़िया डा0 भोडिया त0 समयकुण्डा जिला मयूरगंज उड़ीसा व उम्र 21 साल को MO साहब ने मृत घोषित किया है जो मौका पर मृतक के दोस्तों शम्भू, सुनील व चन्दन भजदेव के सामने नाश की फोटोग्राफी की गई व नाश का निरिक्षण किया गया ।

लाश के फार्म 25.39 व 25.35 ABC पूर किए गए व लाशका पोस्टमार्टम शव गृह CH मनाली में करवाया गया तथा मृतक चन्दन महतो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट हासिल करी गई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में MO साहब ने मृत्यु का कारण in my opinion Death occurred due to hypothermia lead to cardiac arrest से तहरीर किया है । मृतक चन्दन महन्तो पुत्र परमेश्वर महन्तो वार्ड न0 28 वारी पदा जिला मयुरभन्ज उडीसा उर्म 21 वर्ष के पिता परमेश्वर महन्तो नें वजरिया व्हटस्सएप मैसेज किया कि इसके वेटे के मृत शरीर को इसके दोस्त सुनिल मोहीपात्रा की सपुर्ददारी पर दिया जाए। जो वाद पोस्टमार्टम फर्द सपुर्दारी मौका पर तैयार की जाकर मृतक चन्दन महन्तो की लाश को सुनिल मोहीपात्रा की सपुर्ददार अन्तिम दाह संस्कार हेतु सपुर्द किया गया ।