तूफान मेल न्यूज,बंजार। आज 24 फरवरी 2024 को समय करीब 7:30 बजे शाम विधानसभा क्षेत्र बंजार के थाना बंजार के अंतर्गत एक गाड़ी नंबर UP 25-8342 टाटा पंच जलोड़ी जोत से वापस आते वक्त सोझा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है इस गाड़ी में तीन व्यक्ति आकाश, आरुषि निवासी राजस्थान व ऋषभ मिश्रा जो यूपी का रहने वाला है । जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय इस गाड़ी को ऋषभ मिश्रा चला रहा था जो इस दुर्घटना में घायल हुआ है जिसे एंबुलेंस द्वारा वराय इलाज बंजार अस्पताल लाया जा रहा है बाकी अन्य दो व्यक्ति सुरक्षित है।
पर्यटक वाहन दुर्घनाग्रस्त,यूपी का पर्यटक घायल,दो सुरक्षित
