तूफान मेल न्यूज,धर्मशाला।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का समाचार है। सुधीर शर्मा के पर्सनल स्टाफ को 2 बार धमकी भरे फोन कॉल आए हैं। यह कॉल कनाडा में छिपे एक गैंगस्टर का नाम लेकर की गई हैं। सुधीर ने इसको लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी जानकारी दी है और धमकी देने वाले व्यक्ति ने उस नेता का भी नाम बता दिया है, जिसने यह सब करने को बोला है ऐसी सूचना है। बताया गया है कि अपने ही किसी नेता ने ये धमकाने का फोन करवाया है। उन्होंने धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है।सुधीर शर्मा ने कहा कि उनके स्टाफ को धमकी भरे फोन आ रहे है इसको लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी को अवगत करवा दिया गया है ।
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की मिली धमकी,अपने ही नेता पर सुपारी देने के लगाए आरोप
