तुफान मेल न्युज,शिमला.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सात एचपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा सात एचपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा है। बता दें इन सात एचपीएस अधिकारियों को पद्दोनत कर अब पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

इस संबंध में मुख्यसचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है। बता दें इन अधिकारियों के तैनाती आदेश सरकार की तरफ से अलग से जारी किए जाएंगे।स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात एचपीएस अधिकारी सुशील कुमार, निश्चिंत सिंह नेगी, पंकज शर्मा, विनोद कुमार, विजय कुमार, कुलभूषण वर्मा और भूपिंदर सिंह नेगी को पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।