तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
उपरोक्त कथन नेहरु युवा केंद्र,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उप निदेशक डॉ० लाल सिंह नें जिला कुल्लू में पदभार संभालते हुए कहे | उन्होंने कहा कि एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण के लिए युवाओं की ऊर्जा को सही मार्ग में लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी,वहीँ युवाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को युवा मंडलों व महिला मंडलों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी प्रतिबद्ध रहेंगे |
बता दें कि डॉ० लाल सिंह पहले भी जिला कुल्लू में बतौर युवा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकें हैं जिस दौरान उनकी सेवाओं से हर एक युवा उर्जान्वित हुआ है जिसका उदाहरण प्रदेश स्तर पर समाजिक कार्य करने बाली संस्था सहभागिता भी उनके द्वारा शुरू की गयी मुहीम है |
आज उनके कुल्लू स्थान्तरण की ख़ुशी में बहुत से युवा मंडल और समाजिक संस्थाएं बधाई देने पहुंची |