सार्थक इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल में दिखी हिमाचली संस्कृति की झलक

Spread the love

वार्षिकोत्सव में जय गणेशा, जय गणेशा, मेरे बतना बे के गूंजे जय उदघोष

मुख्य अध्यापिका पूनम भारद्वाज ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट, मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
तुफान मेल न्युज,बीबीएन
सार्थक इंडो अमेरिकन स्कूल का वार्षिकोत्सव पूरी तरह से हिमाचली और वतन के रंग में रंगा दिखा। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई। जय गणेश जय गणेश, मेरे वतना वे, रंग बदले दो चार रेलमो रंग बदले, मैं वापिस आऊंगा, तेरी मिट्टी में मिल जामा, नाटी, गिद्दा,भांगड़ा समेत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने सबका मन मोह किया। स्किट, एक्ट, नाटी, भांगड़ा व देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं। सार्थक इंडो अमेरिकन स्कूल की मुख्य अध्यापिका पूनम भारद्वाज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और पढ़ाई तथा खेलों में मेधावी रहे बच्चों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अध्यापिका पूनम भारद्वाज ने कहा के स्कूल का मकसद सिर्फ बच्चों का शिक्षा नहीं बल्कि संस्कार के साथ साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। क्योंकि ये नन्हे पौधे हैं जिस रंग जिस संस्कृति में हम इन नन्हे बच्चों को डालेंगे वह उसी रंग में ढल जाएंगे। इस दौरान मुख्यातिथि ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान हंसराज, बीडीसी सुदामा, सेवानिवृत्त सुच्चा सिंह को प्रधानाचार्य विनोद वर्मा द्वारा शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य विनोद वर्मा ने कहा के स्कूल का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और अपनी संस्कृति के ज्ञान देना है। इस मौके पर मुख्यातिथियों के साथ नीलम, शिवानी, सपना, किरण, इंदु, आरती, मिनाक्षी, शिवानी, संतोष, अध्यापकगण व बच्चों के अभिभाबक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!